दानापुर में पीट-पीटकर किशोर की हत्या, परिजनों का आरोप-स्मैक व शराब बेचने के विरोध में अपराधियों ने ली जान

Bihar Crime News: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान खगौल निवासी जमुना साव के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 9:40 PM

दानापुर. स्मैक व शराब बेचने का विरोध करना किशोर को महंगा पड़ा. तस्करों ने पीट-पीटकर हत्या करने के बाद लाश को नया टोला कुट्टी मशीन के समीप फेंक दिया. यह घटना दानापुर थाने के नया टोला कुट्टी मशीन के समीप हुई है. रविवार अहले सुबह थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित कुट्टी मशीन के समीप एक किशोर का शव मिलने से सनसानी फैल गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान खगौल निवासी जमुना साव के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है.

नया टोला में मिला शव

मृतक मूल रूप से सुल्तानपुर का निवासी था. मृतक सूरज अपनी मां अहिल्या देवी के साथ सगुना मोड़ सड़क किनारे सब्जी बेचने का काम करता था. सूरज की मौत की सूचना मिलने पर मां आहित्या देवी समेत परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां ने बताया कि शनिवार सूरज नाश्ता करने के बाद घर से निकाला था. रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह मोबाइल फोन पर सूचना मिली की सूरज का नया टोला कुट्टी मशीन के समीप हत्या कर लाश फेंका हुई है.

Also Read: Bihar News: आरा में घर में सो रहे मां-बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस
शराब बेचने के विरोध में हुई हत्या

सूचना पाकर मैं और मेरे पति समेत परिजन अस्पताल पहुंचे. रोते-बिलखते हुए अहिल्या देवी ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा स्मैक व शराब की बिक्री का सूरज ने विरोध किया था तो तस्करों ने सूरज को अंजाम भुगताने का धमकी दी थी. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि तस्कारों ने मेरे बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर लाश को नया टोला कुट्ठी मशीन के समीप फेंक दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version