Bihar News: सुपौल में हाइवा में घुसी अनियंत्रित पार्सल गाड़ी, घंटे भर मशक्कत के बाद निकाला गया ड्राइवर

Bihar News: सुपौल में एक पार्सल गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवा में जा घुसी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला जा सका.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 9, 2025 12:04 PM

Bihar News: सुपौल में रविवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है. एक पार्सल गाड़ी ने बालू लदी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में पार्सल गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला गया. एनएच-27 पर रविवार की रात लगभग 01 बजे यह हादसा सरायगढ़ थाना क्षेत्र के माकेर गढ़िया चौक के समीप हुआ है.

हाइवा में घुसी गाड़ी

बताया जा रहा कि एक पार्सल गाड़ी बालू से लदी हाईवा ट्रक में पीछे से टकरा गयी. हादसे में पार्सल गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर की पार्सल गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवा में जा घुसी, जिससे उसके केबिन में चालक फंस गया.

ALSO READ: पटना-हाजीपुर जाने में जाम से मुक्ति देगा फोरलेन पुल, जानिए कबतक बनेगा और कितना काम हुआ पूरा

चालक केबिन में फंसा

घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया. पार्सल गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

जख्मी ड्राइवर को रेफर किया गया

गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया गया. हादसे के कारण एनएच 27 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.