Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल में निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर व कोसी तटबंध का किया निरीक्षण

Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुपौल जिले के बीरपुर स्थित नव निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और कोसी तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2022 6:01 PM

Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के बीरपुर स्थित नव निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और कोसी तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण किया. मालूम हो कि आज शुक्रवार को पटना से सुपौल के लिए दौरे पर निकलते ही सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में एक अनजान गाड़ी घुस गयी थी.

Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल में निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर व कोसी तटबंध का किया निरीक्षण 3
Also Read: Kids: बच्चा होने के लिए झाड़-फूंक के नाम पर नशीला ‘प्रसाद’ देकर करता था दुष्कर्म, आरोपी बाबा गिरफ्तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पाग’ पहना कर किया गया स्वागत

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 12 बजकर 52 मिनट पटना से बीरपुर हवाई अड्डा पहुंचे. यहां मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने पाग और माला पहनाया. साथ ही बुके देकर स्वागत किया. हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे नदियों के अध्ययन के लिए बन रहे देश के दूसरे और दुनिया के पांचवें फिजिकल मॉडलिंग सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने 25 मिनट रहे और सेंटर की पूरी जानकारी अभियंताओं से ली

Supaul: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल में निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर व कोसी तटबंध का किया निरीक्षण 4
Also Read: बिहार-यूपी के डीजीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर हर हाल में 16 मई को सुब्रत राय को करें पेश : पटना हाईकोर्ट कोसी तटबंध का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का जायजा लेने के बाद सीधे पूर्वी कोसी तटबंध के लिए रवाना हो गये. यहां विश्व बैंक की मदद से संपोषित कार्य का जायजा लिया. इस दौरान वे स्पर संख्या 16,30, 22 और 30 पर पहुंचे. साथ ही अभियंता से पूरी जानकारी ली..

Also Read: Humanity: विक्रमशिला पुल से छलांग लगा रही महिला को भाजपा नेता ने बचाया, पेश की मानवता की मिसाल मौके पर उपस्थित रहे मंत्री और अधिकारी

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, मुख्य अभियंता मनोज रमन, कमिश्नर कोसी गोरखनाथ, डीआईजी कोसी शिवदीप लांडे, डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश, डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Also Read: Ideal: विवाह के दिन सुबह हुआ दुल्हन के पिता का निधन, पहले उठी बेटी की डोली, फिर निकली पिता की अर्थी सुपौल आने के लिए सीएम आवास से निकलते ही काफिले में घुसी कार

मालूम हो कि पटना से सुपौल जाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मुख्यमंत्री आवास के बाहर निकलने के बाद काफिले में एक अनजान गाड़ी की एंट्री हो गयी. घटना पटना जू के गेट नंबर 2 के पास की बतायी जा रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों में हड़कंप मच गया.

Also Read: Supaul: अस्पताल के कैदी वार्ड की खिड़की को तोड़ कर फरार हुआ इलाजरत विचाराधीन बंदी

Next Article

Exit mobile version