समारोह में सेवानिवृत्त बीईओ को दी गयी विदाई

एएलवाई कॉलेज सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत बीईओ नागेन्द्र चौधरी को विदाई दी गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 8, 2025 7:08 PM

त्रिवेणीगंज. एएलवाई कॉलेज सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत बीईओ नागेन्द्र चौधरी को विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार मीनू ने की. समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत बीईओ नागेन्द्र चौधरी की कार्यनिष्ठा, समयपालन और विभागीय कार्यों के निष्पादन में उनकी पारदर्शिता की सराहना की. शिक्षकों ने कहा कि वे कार्य के प्रति सख्त जरूर रहते थे, लेकिन कार्य से बेहद सरल और मार्गदर्शन देने वाले अधिकारी थे. विभागीय प्रतिवेदन समय पर भेजना उनकी कार्यकुशलता का प्रमाण रहा है. कार्यक्रम का संचालन बीआरपी सुशील कुमार सुमन, शिक्षक संजीव वर्मा, नीरज वर्मा, जीवनेश्वर मंडल व अरुण कुमार ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विनोद कुमार निराला, गुड्डू कुमार, रंजीत सिंह, अरुण रंजन, राम कुमार, सुशील कुमार सुमन, हमचंद्र कुमार, सुमन सौरभ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है