profilePicture

स्व आशुतोष के प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

हर स्वस्थ्य मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए. आपके रक्त से दूसरे की जान बच सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:18 PM
स्व आशुतोष के प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

– लगभग 40 यूनिट किया गया रक्तदान सुपौल सदर प्रखंड के कर्णपुर पंचायत में सोमवार को स्व आशुतोष कुमार झा उर्फ चुन्नु के पहले पुण्यतिथि के मौके पर राधा कृष्ण स्पोर्टस क्लब द्वारा ग्राम कचहरी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां उपस्थित लोगों ने स्व आशुतोष झा तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उपस्थित लोगों ने आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया. रक्तदान शिविर में लगभग 40 यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत डीएसपी सदाशिव झा ने किया. इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, प्रदीप कुमार झा बबलू, सौरभ झा, सुमित कुमार, श्रीकर, अनमोल मिश्र, सूरज कुमार आदि मौजूद थे. नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. हर स्वस्थ्य मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए. आपके रक्त से दूसरे की जान बच सकती है. उन्होंने कहा कि जिस युवा के नाम पर यह शिविर लगाया गया है वह आज हम लोगों के बीच नहीं है. लेकिन उनकी स्मृति आज भी जिंदा है. शिविर को सफल बनाने में रक्त केंद्र के किरण मिश्रा, ठाकुर चन्दन सिंह, स्तुति प्रिया, दीपशिखा कुमारी, दिनेश कुमार ठाकुर, मनीष पाण्डेय, चन्दन शर्मा का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article