59 किसानों को दिया गया चार दिवसीय प्रशिक्षण

एसएसबी 45 वीं वाहिनी द्वारा सीमा चौकी बेनालीपट्टी के किसानों को स्व-रोजगार के लिए मधुमक्खी पालन का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:54 PM

वीरपुर.

एसएसबी 45 वीं वाहिनी द्वारा सीमा चौकी बेनालीपट्टी के किसानों को स्व-रोजगार के लिए मधुमक्खी पालन का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसका समापन गुरुवार को किया गया. जानकारी देते हुए कमांडेंट 45 वीं वाहिनी एसएसबी गौरव सिंह ने बताया कि 45 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने, रोजगारपरक एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी क्रम में वाईब्रेन्ट विलेज़ प्रोग्राम के तहत सीमा चौकी बेनालीपट्टी के 59 किसानों को स्व-रोजगार के लिए उन्मुख करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत मधुमक्खी पालन का 04 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अजय कुमार नैथानी, सुभाष राणा, अनुज सिंह परिहार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version