तैयारी में जुटा सुपौल जिला प्रशासन, सात नवंबर को पड़ेंगे वोट, 10 नवंबर को होगी मतगणना

सुपौल : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. जिसके तहत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुपौल जिले में तृतीय चरण के तहत चुनाव कार्य संपन्न कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar | September 26, 2020 4:36 AM

सुपौल : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. जिसके तहत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुपौल जिले में तृतीय चरण के तहत चुनाव कार्य संपन्न कराया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने इस बाबत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में प्रेसवार्ता के दौरान निर्वाचन कार्यक्रम एवं तैयारी की विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव की अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी की जायेगी. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. जो 20 अक्तूबर तक चलेगी. 21 अक्तूबर को नामांकन की संवीक्षा की जायेगी. वहीं 23 अक्तूबर को अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. 07 नवंबर को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराया जायेगा. जबकि मतगणना का कार्य 10 नवंबर को संपन्न होगा.

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि सुपौल जिले में कुल 05 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर एवं निर्मली विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस मौके पर सहायक समाहर्ता दीपक मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता सुरेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर राय, डीपीआरओ संतोष कुमार मौजूद थे.

डीएम श्री कुमार ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. 533 में से 313 शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. 26 सितंबर तक सत्यापन कार्य संपन्न कर लिया जायेगा. वहीं असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा 107 व सीसीए जैसी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version