बिहार के इस जिले से कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द, 7-8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा परिचालन

Bihar Train: सुपौल-निर्मली-दरभंगा-पटना रेलखंड के यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. जानकारी के अनुसार  सरायगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट चांदपीपर और निर्माणाधीन न्यू झाझा स्टेशन के बीच सरायगढ़ रेलवे बायपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह काम अंतिम चरण में है.

By Rani Thakur | September 15, 2025 2:57 PM

Bihar Train: सुपौल-निर्मली-दरभंगा-पटना रेलखंड के यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. जानकारी के अनुसार  सरायगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट चांदपीपर और निर्माणाधीन न्यू झाझा स्टेशन के बीच सरायगढ़ रेलवे बायपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह काम अंतिम चरण में है. यहां पटरी बिछाने का काम तेजी पर है.

इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें

बता दें कि यह बायपास बनकर तैयार होने के बाद सुपौल से निर्मली और दरभंगा, पटना, नई दिल्ली सहित कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. अभी यात्रियों को सरायगढ़ स्टेशन पर ट्रैक बदलकर सफर करना पड़ता है, जिस कारण लोगों का समय और असुविधा दोनों बढ़ जाती है. बायपास बन जाने के बाद इस समस्या से राहत मिलेगी और यात्रियों को सीधे गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. जानकारी मिली है कि बहुत जल्द इस बायपास का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही 7 से 8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सुपौल के लिए सुनिश्चित किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्रियों को मिलेंगे अधिक ट्रेनों के विकल्प

इस बायपास के शुरू हो जाने से न केवल यात्रा का समय घटेगा बल्कि सुपौल के विकास में भी तेजी आएगी. इसके अलावा उद्योग-व्यापार और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. साथ ही बड़ी संख्या में रोजाना दरभंगा और पटना आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक ट्रेन विकल्प मिलेंगे. सब कुछ अगर योजना के अनुसार हुआ तो नवंबर तक यात्री इस नई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस सेवा शुरू होने से सुपौल की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bijli: अब नहीं कटेगी बिजली, बिहार में यहां बनेगा पावर सब स्टेशन