Bihar News: सुपौल में ट्रक और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर, 30 से अधिक जख्मी, कंडक्टर की मौत

सुपौल में एक बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कंडक्टर के मौत की सूचना सामने आ रही है वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की जानकारी बाहर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 9:11 AM

बिहार के सुपौल में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जिले के सुरसर नदी के पास नेशनल हाइवे पर एक ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस के कंडक्टर की इलाज के दौरान मौत की सूचना सामने आ रही है. जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी बताए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, WB73C7328 नंबर की एक बस सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी. अचानक सुपौल के भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सड़क मरम्मत कार्य को लेकर वनवे किया हुआ था. जिसके कारण दोनों ओर से गाड़ियों का आना-जाना एक ही तरफ से हो रहा था. इसी दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रही एक ट्रक से बस की टक्कर हो गयी.

बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. जिसमें महिला-पुरुष समेत कई बच्चे भी शामिल थे जो घायल हुए हैं. कई जख्मी यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अररिया और त्रिवेणीगंज की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक में चावल लदा था जिससे बस की टक्कर हुई.

Next Article

Exit mobile version