profilePicture

पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण छात्रा ने की आत्महत्या, मां ने फोन कर घर आने की कही थी बात

Saharsa News: सहरसा के हनुमान चौक में दसवीं की छात्रा सोनाक्षी सुमन ने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह अकेली थी. कमरे से सुसाइड नोट और बिना सिम का मोबाइल मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Nishant Kumar | July 8, 2025 8:34 PM
an image

Saharsa Suicide News: सदर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक स्थित किराये के मकान में मंगलवार को दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सोनाक्षी सुमन बताया जा रहा है. मृतक के पिता खगड़िया जिले के बेलदौर केंजरी निवासी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सोनाक्षी सुमन अपने छोटे भाई आलोक कुमार और बड़ी बहन के साथ हनुमान चौक स्थित सुभाष सिंह के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी बड़ी बहन दो दिन पहले घर जा चुकी थी. 

मां ने घर आने को कहा 

जबकि भाई आलोक मंगलवार की सुबह ही घर गया था. सोनाक्षी अकेले अपने भाड़े के आवास पर थी. सोनाक्षी दो दिनों से विद्यालय नहीं जा रही थी. भाई आलोक कुमार ने मंगलवार की सुबह घर पहुंच कर इसकी शिकायत मां से किया था. मां ने फोन पर सोनाक्षी को समझाया कि तुम सहरसा में पढ़ाई करने गयी हो. पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो पापा को भेज रहे हैं तुम घर आ जाओ. 

कमरे पर पहुंचे सोनाक्षी के पिता 

दस बजे दिन में जब पिता अमरेंद्र कुमार कमरे पर गये तो कमरा अंदर से बंद था. फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अनहोनी की आशंका होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो सोनाक्षी दुपट्टा के फंदा से पंखे से लटकी थी. परिजन द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया. 

Also Read: करोड़ों की मशीन बनी शो-पीस,धूल फांक रहा छपरा का कोच वाशिंग प्लांट और कंट्रोल रूम!

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना पर सदर पुलिस के पुलिस निरीक्षक खुशबू कुमारी, पुलिस निरीक्षक विजय पासवान, पुलिस निरीक्षक मुकेश यादव और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का बिना सिम का मोबाइल फोन व सुसाइड नोट बरामद किया. सुसाइड नोट में मृतका द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी. सदर पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version