सीवान में बंधन बैंक के बाहर दो नकाबपोश कर रहे थे पहरेदारी, छह अपराधियों ने लूटपाट कर हो गये फरार

सीवान में बंधन बैंक के बाहर यानी मुख्य गेट पर दो अपराधी पहरेदारी कर रहे थे, तो छह अपराधियों ने बैंक के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया. बैंक के अंदर घुसते ही कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए अपराधियों ने 65 हजार 351 रुपये लूट लिया और फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 9:47 PM

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र से गुजर रही मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर लंगड़पुरा स्थित बंधन बैंक में आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि दो अपराधी बैंक के बाहर यानी मुख्य गेट पर पहरेदारी कर रहे थे, तो छह अपराधियों ने बैंक के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया. बैंक के अंदर घुसते ही कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए अपराधियों ने 65 हजार 351 रुपये लूट लिया और फरार हो गये. उनके जाते ही तीन बैंक कर्मियों का मोबाइल लेकर फरार होने की सूचना के बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए निकल पड़ी, परंतु पुलिस को विशेष सफलता हाथ नहीं लगी.

लूटपाट की घटना को अंजाम देकर हो गये फरार

सूचना पर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र पांडे ने शाखा प्रबंधक नीपू पड़ित से घटना की जानकारी ली. शाखा प्रबंधक ने बताया कि छह अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसे. सभी मास्क पहन रखे थे. गमछा व हेलमेट से भी चेहरे को ढक रखा था. इसके बाद हथियार के बल पर मुझे व कैशियर को कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. यहां बता दें कि सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की व पहले खैरा शिवमंदिर गयी.

पुलिस की जांच शुरू

फिर लोकेशन के आधार विश्वार, शीतलपुरा, बहुचक, सैनी छापर गांव पहुंची. इसके बाद लोकेशन के आधार पर इंगलिश नहर पुल तक पहुंची, जहां से लोकेशन मिलना बंद हो गया. इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट आयी. पुलिस अपने स्तर से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे द्वारा पास में मौजूद एक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें आठ की संख्या में बैंक में प्रवेश करते हुए अपराधियों को देखा गया. एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है, शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बंधन बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड

मैरवा में वर्षों से स्थापित बंधन बैंक जहां लाखों का कारोबार प्रतिदिन होता है. सैकड़ों लोग रोज बैंक में आते-जाते हैं, परंतु वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहता है. आज तक बैंक द्वारा सुरक्षा गार्ड नहीं लगाया गया. यदि गार्ड होता, तो कुछ देर के लिए अपराधी भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरते या लूट होने से बचाया जा सकता है. इसके पूर्व भी रास्ते में बंधन बैंककर्मियों से कई बार लूट की घटनाएं हो चुकी हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में अपराधियों ने महिला को मारी गोली, सीएसपी सेंटर से रुपये लूटकर हो गये फरार
जहां घटना हुई, वहां दर्जनों की संख्या में है माइक्रो फाइनेंस बैंक

जिस जगह बंधन बैंक में लूट की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. वहां दर्जनों की संख्या में माइक्रो फाइनेंस बैंक ग्राहकों का इंतजार करते हैं या यूं कहें कि वहां आसपास महिलाओं का जो जमावड़ा लगा रहता है. वह सिर्फ माइक्रोफाइनेंस बैंक के लिए ही है. ऐसी स्थिति में मैरवा पुलिस द्वारा गश्ती के नाम पर शून्य रहता है. वहीं दूसरी ओर किसी भी बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है, जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है.

Next Article

Exit mobile version