कोरोना पीड़ित के परिजनों को भेजा गया जिला मुख्यालय

गुठनी/दरौली : दरौली के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड में हड़कंप मच गया था. संक्रमित गांव की पंचायत के साथ तीन किमी की परिधि में आने वाले प्रखंड के चार व गुठनी एक पंचायत को सील कर दिया गया था. इधर गुरुवार को पीड़ित के परिवार के सभी सदस्यों को […]

By Prabhat Khabar | April 3, 2020 2:04 AM

गुठनी/दरौली : दरौली के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड में हड़कंप मच गया था. संक्रमित गांव की पंचायत के साथ तीन किमी की परिधि में आने वाले प्रखंड के चार व गुठनी एक पंचायत को सील कर दिया गया था. इधर गुरुवार को पीड़ित के परिवार के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मुख्यालय लेकर चली गयी है. मंगलवार की आधी रात को कोरोना वायरस पॉजिटिव को सीवान से आयी विशेष एंबुलेंस ले गयी थी. बुधवार की सुबह सीवान से आयी टीम ने उनके परिवार के सदस्यों का सैंपल भी लिया था.

जिला अस्पताल से आयी टेक्नीशियन की टीम ने सभी दस सदस्यों का सैंपल लेने बाद गुरुवार को सुबह दस बजे विशेष बस से सभी परिजनों को सीवान लेकर चली गयी. कोरोना पीड़ित के गांव में नहीं हुआ छिड़काव, ग्रामीण दहशत मेंगुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के कोरोना वायरस प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का सुरक्षात्मक छिड़काव नहीं कराया है. पीड़ित व्यक्ति को पटना ले जाये के बाद बुधवार केवल पीड़ित के घर के चारों तरफ छिड़काव किया गया, बाकी गांव में नहीं किया गया.

जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. गांव वालों का कहना है कि पीड़ित के शरीर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. जिस कारण वह गांव के बच्चों संग खेल में भाग लिया था. इसलिए पूरे गांव में छिड़काव अति आवश्यक है. पंचायत के सरपंच रामदेव यादव ने कहा पूरे पंचायत में छिड़काव होना चाहिए, लेकिन अभी तक सरेया गांव में ही नहीं हुआ छिड़काव. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा गांव में छिड़काव के लिए जिला से व्यवस्था किया गया है, यह पीएचसी स्तर का नहीं है.

Next Article

Exit mobile version