शराब पीने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार शराब बेचने और पीने के आरोप में उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चल रही है. इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतिनिधि,सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार शराब बेचने और पीने के आरोप में उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चल रही है. इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दर्जनों वाहनों से बीस हजार का काटा चालान प्रतिनिधि, सीवान.शहर में ट्रैफिक पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है सोमवार को दर्जनों वाहनों से बीस हजार रुपया का चालान काटा गया. यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है. सोमवार को शहर में वाहनों का चालान काटा गया. वहीं शहर में जाम से निजात को यातायात पुलिस ने अभियान चलाया. सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को ठीक से रखवाया और दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही ट्रिपल लोड बाइक सवार को पकड़ उन पर कार्रवाई की गई.इसके अलावा बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी कई ऑटो व बाइक को जब्त कर थाना भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
