सीवान में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 12, परिजनों के चीत्कार से सहम जा रहा गांव, देखें लिस्ट

सीवान लकड़ीनबीगंज प्रखंड के बाला, परौड़ी व बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गयी है. मंगलवार की रात घर में पड़ौली गांव में छुपाकर इलाज करा रहे लक्ष्मण भगत 50 साल की मौत हो गयी. मौत होने के बाद परिजन जब डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2023 2:59 AM

सीवान लकड़ीनबीगंज प्रखंड के बाला, परौड़ी व बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गयी है. मंगलवार की रात घर में पड़ौली गांव में छुपाकर इलाज करा रहे लक्ष्मण भगत 50 साल की मौत हो गयी. मौत होने के बाद परिजन जब डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे तो गांव के लोगों ने विरोध करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी. लेकिन परिजन नहीं माने व बिना पोस्टमार्टम कराए डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया. लक्ष्मण भगत के पुत्र दिनेश भगत को पुलिस ने जहरीली शराब कांड में गिरफ्तार किया है. उधर पटना पीएमसीएच से मंगलवार की रात में मृतक सुदर्शन महतो की डेड बॉडी बसौली गांव पहुंची तो परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.

बताया जाता है कि अभी भी लगभग एक दर्जन से अधिक जहरीली शराब पीने वाले लोगों का घर में या किसी निजी अस्पताल में परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है. सूचना है कि भगवानपुर हाट के एक निजी अस्पताल में जहरीली शराब पीने से बीमार प्रमोद राय एवं मुन्ना भगत का इलाज कराया जा रहा है. मंगलवार की सुबह से मीडिया कर्मियों से बचने के उद्देश्य से जहरीली शराब पीने से बीमार मरीजों को लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सीधे पीएमसीएच पटना रेफर किया जा रहा है.

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार भट्ट ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि इस प्रकार का निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवीगंज को नहीं दिया गया है. डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपने विवेक का प्रयोग कर सीधे पीएमसीएच रेफर कर सकता है. रात में किसी 0के मरने या मृत परिजनों चीत्कार से बाला, पड़ौली व बसौली गांव के आसपास के लोग सहम जा रहें हैं. सदर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार की रात शंकर मांझी, जितेंद्र मांझी व लोरीक मांझी अपने घर पहुंचे. सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर मुन्ना मांझी व नीरज रावत के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो रही है.

मृतकों की लिस्ट

1. जनक देव बीन पिता लक्ष्मण बिंद उम्र 45 वर्ष ग्राम- बाला

2. सुरेंद्र प्रसाद पिता भोला प्रसाद उम्र 50 वर्ष ग्राम बाला

3. राजू मांझी पिता जमदार मांझी, उम्र 35 वर्ष ग्राम बाला

4. राजेश प्रसाद पिता रामनाथ प्रसाद उम्र 32 साल ग्राम बाला

5. धूरेंद्र मांझी पिता शिवदयाल मांझी उम्र 35 साल ग्राम बाला

6. जितेंद्र मांझी पिता राजू मांझी, ग्राम बाला

7. लछन देव राम पिता सर्वजीत राम ग्राम परौड़ी उम्र 55 साल

8.दुलम रावत पिता सुदामा रावत उम्र 40 वर्ष ग्राम बाला

9.. नरेश रावत ग्राम बाला

10. लक्ष्मण भगत पिता सनकी भगत ग्राम परौड़ी

11. सुदर्शन महतो पिता मुख्तार महतो ग्राम बसौली

12.नरेश साह सफियाबाद गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version