Bihar Crime:सिवान में अपराधी बेलगाम, अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक सवार युवक को किया जख्मी, घायल की हालत गंभीर

मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप अल्टो कार पर सवार अपराधियों ने दोपहर करीब 1.30 बजे एक बाइक चालक को अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक का नाम रमेश तिवारी उर्फ मन्नू है जो गुठनी थाना क्षेत्र के खरखरिया का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2022 3:59 PM

सिवान जिले का मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप अल्टो कार पर सवार अपराधियों ने मंगलवार को अपराह्न करीब 1:30 बजे एक बाइक चालक को अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक का नाम रमेश तिवारी उर्फ मन्नू है जो गुठनी थाना क्षेत्र के खरखरिया निवासी जगन्नाथ तिवारी का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश तिवारी अपनी बुलेट बाइक से सीवान से मैरवा की तरफ जा रहे थे. मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेल ओवरब्रिज से उठ गए ही थे कि एक अल्टो गाड़ी पर सवार लगभग 4 अपराधियों ने रमेश तिवारी पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली लगने के बाद रमेश तिवारी बाइक से गिर पड़े.

Bihar crime:सिवान में अपराधी बेलगाम, अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक सवार युवक को किया जख्मी, घायल की हालत गंभीर 2
अपराधियों ने रमेश तिवारी को मारी पांच गोली

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. इधर स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी रमेश तिवारी को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. रमेश तिवारी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. रमेश तिवारी को 5 गोली लगी है. जख्मी रमेश तिवारी अशोक दुबे हत्याकांड के गवाह एवं आरोपित उमेश तिवारी उर्फ बैज बाबा का भाई है.

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडे एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया. घटना के बाद मैरवा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से घटना के कारण के बारे में नहीं बताया गया. पुलिस आसापास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version