Murder Case : अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को मार दी गोली, अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Murder Case : घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Ashish Jha | May 8, 2025 10:21 AM

Murder Case : सिवान. बिहार के सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घूरघाट पंचायत के रामपुर गांव में देर रात करीब 9:45 बजे अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गोपाल यादव के पुत्र जनार्दन यादव (48) के रूप में की गई है. घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुछ देर पहले भाई पर हुई थी फायरिंग

घटना के संबंध में सिसवन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने पहले जनार्दन के पुत्र विवेक यादव पर गांव में भोज के दौरान फायरिंग की, लेकिन विवेक बाल-बाल बच गए. इसके बाद बदमाशों ने जनार्दन को उनके घर से बुलाकर गोली मार दी. गोली लगते ही जनार्दन यादव जमीं पर गिर पड़े. आनन-फानन में उसे लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

हत्या का कारण पता लगा रही पुलिस

सिवान के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे का कारण क्या था और अपराधियों की पहचान क्या है. उन्होंने बताया कि जनार्दन यादव का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, जिसके कारण फिलहाल घटना के कारणों का पता चल पाया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर सुराग जुटाने में जुटी है. ग्रामीण पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की तह तक जाया जाएगा.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि