350 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया भोजन

सीवान: गोरेयाकोठी प्रखंड में सामाजिक विकास प्रतिष्ठान आदित्य दृष्टि के सौजन्य से 350 लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत मंगलवार से हुई है जो 15 अप्रैल तक प्रखंड में चलेगी. संस्था दैनिक वेतन भोगियों, गरीब, बेघर, असहाय व संदिग्ध व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करा रही है. भोजन उपलब्ध कराने का उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar | April 1, 2020 1:47 AM

सीवान: गोरेयाकोठी प्रखंड में सामाजिक विकास प्रतिष्ठान आदित्य दृष्टि के सौजन्य से 350 लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत मंगलवार से हुई है जो 15 अप्रैल तक प्रखंड में चलेगी. संस्था दैनिक वेतन भोगियों, गरीब, बेघर, असहाय व संदिग्ध व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करा रही है. भोजन उपलब्ध कराने का उद्देश्य बस इतना है कि उक्त लोग सरकार के लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन कर सके. ताकि महामारी न फैले. भोजन सामग्री वितरण कराने में व्यासदेव सिंह, रजनीश कुमार, रंजीत कुमार, अंकित गिरि, हंसनाथ पांडे, जयराम प्रसाद, रामायन प्रसाद शामिल है.

इनके सहयोग से 15 अप्रैल तक संस्था लोगों को भोजन उपलब्ध करायेगी. 50 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरणमैरवा. कोरोना की मार झेल रहे 50 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. ये भी लोग कुष्ठाश्रम में रह रहे हैं. इन जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण मुड़ियारी के भूतपूर्व सैनिक विनोद कुमार सिंह ने किया. साथ में उमेश कुमार सिंह व जितेंद्र यादव शामिल रहे. वितरित किये गये सामग्री में चावल, आटा, सरसों तेल, बिस्कुट, दाल, प्याज, हल्दी, आलू, टमाटर सहित अन्य सामान शामिल था. इस अवसर पर पूर्व सैनिक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश सेवा व मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version