Exam Alert : 10 अगस्त को होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

Exam Alert बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में आयोजित डीएलएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को होगी.

By Prabhat Khabar | June 23, 2020 11:04 AM

सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में आयोजित डीएलएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को होगी. यह परीक्षा सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए आयोजित की जायेगी. पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होनी थी, परंतु कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के बीच परीक्षा को बोर्ड ने स्थगित कर दिया था. दुबारा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने विज्ञप्ति-136/2020 जारी करते हुए 10 अगस्त को परीक्षा आयोजित करने की बात कही है. परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर 338 केंद्र बनाये गये हैं. सूबे में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने दो पाली में परीक्षा आयोजित करने की बात कही है.

आधे अभ्यर्थी प्रथम पाली में जबकि आधे द्वितीय पाली में शामिल होंगे. प्रथम पाली सुबह 10 से 12.30 बजे तक जबकि द्वितीय पाली दोपहर बाद दो से 4.430 बजे तक आयोजित होगी. पेपर ढाई घंटे का होगा. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय का अक्षरश: पालन करने की बात बोर्ड ने कहा है. प्रवेश परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने की जिम्मेदारी केंद्रधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गयी है.

बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश जांच परीक्षा के लिए पूर्व में निर्गत प्रवेशपत्र को निरस्त कर दिया है. दूसरा संशोधित प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 10 दिन पूर्व निर्गत किया जायेगा. बताते चलें कि जिले में दो शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है. जिसमें डायट सीवान और पीटीइसी मैरवा शामिल है. दोनों संस्थानों के प्रत्येक में दो-दो सौ यानी चार सौ सीटों पर नामांकन होना है. लॉकडाउन के बाद से ही अभ्यर्थियों को ऐट्रेंस एग्जाम को लेकर काफी उत्सुकता थी. हालांकि जिन अभ्यर्थियों की तैयारी पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अधूरी होगी, उन्हें लॉकडाउन को लेकर तकरीबन साढ़े तीन का अतिरिक्त समय तैयारी को लेकर मिल गया है. इधर प्रवेश परीक्षा को लेकर बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version