एचएम ने एससी-एसटी केस में फंसाने की दी धमकी

सीवान : विद्यालय निरीक्षण के दौरान बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए जाने, एमडीएम व नामांकन पंजी संधारित नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है.

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 10:14 PM

सीवान : विद्यालय निरीक्षण के दौरान बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए जाने, एमडीएम व नामांकन पंजी संधारित नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर पांच शिक्षकों के निरीक्षण के दिन की वेतन कटौती का निर्देश स्थापना डीपीओ को दिया गया है. वहीं दो दिनों के भीतर जवाब समर्पित करने पर कार्रवाई की बात कही गई है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को गुठनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भठही के निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद द्वारा निरीक्षित टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी दी गई. साथ ही कहा गया कि हमारे विद्यालय का कोई भी निरीक्षण करने नहीं आता है. प्रभारी एचएम द्वारा बलपूर्वक निरीक्षण पंजी में टिप्पणी अंकित कराया गया एवं अन्य अभिलेख प्रस्तुुत नहीं किया गया. मिशन दक्ष में 41 बच्चों की उपस्थिति दिखाई गई थी, जबकि भौतिक सत्यापन में मात्र 15 छात्र-छात्राएं पाए गए. मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही व मनमानेपन को ले एचएम से स्पष्टीकरण करते हुए दो दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अगले आदेश तक वेतन पर रोक भी लगा दी गई है. एमडीएम पंजी अद्यतन नहीं होने व नामांकन पंजी में छेड़छाड़ करने को ले किया गया है स्पष्टीकरण मध्य विद्यालय चिताखाल में एमडीएम पंजी अद्यतन नहीं होने, व्हाईटनर एवं कटिंग का प्रयोग करने छात्र, छात्राओं के नामांकन पंजी में छेड़छाड़ करने व एमडीएम की रखरखाव की जगह पर गंदगी रखने को लेकर प्रभारी एचएम प्रदीप कुमार यादव तथा जीरादेई प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तितरा प्लस टू में शिक्षक अजीत यादव, प्रेमचंद पासवान, स्वर्णकांत द्विवेदी व रजनी के शिक्षक उपस्थिति पंजी में कालम को खाली रखने, विद्यालय में एमडीएम संबंधी कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने एवं मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बनवाने को लेकर प्रभारी एचएम शमशाद अली से शोकाज करते हुए उक्त सभी शिक्षकव शिक्षिकाओं का निरीक्षण के दिन के वेतन कटौती करने को निर्देश दिया गया है. जबकि 18 से 22 अप्रैल तक बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर सदर प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय श्यामपुर के शिक्षक विमल कुमार राय से शोकाॅज करते हुए निरीक्षण के दिन के वेतन कटौती की गई है. शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश सीवान : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने मैरवा प्रखंड अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय उसरी टोला बड़का माझा की शिक्षिका आशियाना खातून को सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में उन्होंने शिक्षकों को पत्र निर्गत के दिनों दिनों के भीतर कार्यालय में सभी संबंधित प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है. साथ ही अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश स्थापना डीपीओ को दिया है. डीईओ ने बताया है कि शिकायत मिली थी कि वर्ष 2019-20 के नियोजन में सीटीईटी/बीटीईटी का प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक के पद पर कार्य कर रही हैं. जो कि प्रमाण पत्र वर्ष 2019 का उक्त नियोजन के समय मान्य नहीं था. शिकायत के आलोक में शिक्षकों को सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version