बिहार से अच्छी खबर : कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार से जुड़े 13 सदस्यों के सैंपल निगेटिव

बिहार में सीवान जिले के नवतन प्रखंड के अंगौता गांव में विदेश से आये एक युवक की जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण पॉजिटिव पाये जाने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता रंग लाने लगी है. कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के सभी सदस्यों को सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार ने जांच के लिए पटना भेजा था. रविवार को सभी 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आया है.

By Samir Kumar | March 29, 2020 4:42 PM

सीवान : बिहार में सीवान जिले के नवतन प्रखंड के अंगौता गांव में विदेश से आये एक युवक की जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण पॉजिटिव पाये जाने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता रंग लाने लगी है. कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के सभी सदस्यों को सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार ने जांच के लिए पटना भेजा था. रविवार को सभी 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को कुशलता से रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. जिले के प्रखंड सीवान सदर के ग्राम पंचायत पचलखी, नवतन प्रखंड के ग्राम पंचायत अंगौता, गंभीरपुर एवं सेमरिया तथा जीरादेई प्रखंड के ग्राम पंचायत हसुआ में भी प्रथम चरण में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का स्प्रे एवं छिड़काव करने का निर्देश मिलने पर रविवार को छिड़काव किया गया.

प्रखंड सीवान सदर, नवतन एवं जीरादेई के सभी पांचों ग्राम पंचायत के तीन किलोमीटर परिधि में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया गया. प्रखंड सीवान सदर, नवतन एवं जीरादेई के सभी पांच ग्राम पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर के स्प्रे एवं छिड़काव हेतु तीन अग्निशामक वाहन टैंकर में पानी के साथ सहयोग किया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन ने अपनी देखरेख में ब्लीचिंग पाउडर के घोल को तैयार कराया.

सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पचलखी में डॉ. एमआर रंजन, प्रखंड नवतन में राजेश कुमार वीडीसीओ एवं प्रखंड जीरादेई में विजय कुमार वीडीसीओ ने छिड़काव एवं स्प्रे कराया. कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार वालों के रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आसपास क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस लिया है.

Next Article

Exit mobile version