जिले को मिले चार नये एंबुलेंस, परेशानी होगी दूर

सीवान : राज्य में एइएस मरीजों को बेहतर एंबुलेंस सुविधा बहाल करने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार मंगल पांडे ने राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 18 नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नये […]

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 12:40 AM

सीवान : राज्य में एइएस मरीजों को बेहतर एंबुलेंस सुविधा बहाल करने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार मंगल पांडे ने राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 18 नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नये एंबुलेंस राज्य के कुल चार जिलों के एइएस मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी. 11 एइएस प्रभावित जिलों में 379 एंबुलेंस की सुविधा: इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में गुणवत्तापूर्ण एंबुलेंस सुविधा जरूरी होता है. एइएस मरीजों को बेहतर एंबुलेंस सुविधा ससमय उपलब्ध हो सके इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास भी किये जाते रहे हैं.

अभी राज्य के 11 एइएस प्रभावित जिलों में 379 एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है. जिनकी संख्या अब बढ़कर 397 हो जायेगी. इनके संचालन का नियंत्रण बिहार सरकार के जिम्मे होगा. इससे बिना अवरोध इनका नियमित संचालन किया जा सकेगा.18 नये एंबुलेंस की सौगात एइएस प्रभावित जिलों को राज्य के 11 एइएस प्रभावित जिलों में कुल 18 नये एंबुलेंस दिया गया है, जिसमें मुजफ्फरपुर में नौ, पूर्वी चंपारण चार, दरभंगा तीन व सारण में दो एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी गयी है. एइएस मरीजों को 102 एंबुलेंस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. पूर्व से मुजफ्फरपुर में 34, पूर्वी चंपारण में 33, दरभंगा में 38, सारण में 33, समस्तीपुर में 34, पश्चिमी चंपारण में 29, गोपालगंज में 21, सीवान में 27, वैशाली में 47, सीतामढ़ी में 28 और शिवहर में 11 एंबुलेंस की सेवा प्रदान की जा रही है. इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार, अपर कार्यपालक निदेशक करुना कुमारी, उप सचिव राज्य स्वास्थ्य समिति रविश किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version