शेख मोहल्ले में हत्या के तीसरे दिन भी बना रहा तनाव

सीवान : नगर थाने के शेख मुहल्ले में सोमवार को हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत के तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा है. मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप किये हुए हैं. घटना के बाद दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज होने के कारण मुहल्ले के करीब सभी परिवारों के पुरुष घर छोड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:12 AM

सीवान : नगर थाने के शेख मुहल्ले में सोमवार को हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत के तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा है. मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप किये हुए हैं. घटना के बाद दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज होने के कारण मुहल्ले के करीब सभी परिवारों के पुरुष घर छोड़ कर

फरार हैं. मंगलवार की रात नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कई थानों की पुलिस की सहयोग से शेख मुहल्ला तथा आरोपितों के छिपने के संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हत्याकांड में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तार होने वाले में पूर्व वार्ड के पार्षद के पिता वसी अहमद सहित तीन लोग शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद वसी अहमद की तबियत खराब होने के पुलिस को उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराना पड़ा. वसी अहमद ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उनके हर्निया का ऑपरेशन परेशानियों के कारण दो बार करना पड़ा है. पुलिस का मानना है कि हत्याकांड के सभी मुख्य आरोपित गिरफ्तारी की डर से सीवान छोड़ कर फरार हो गये हैं. इधर वरीय पुलिस पदाधिकारी भी समय-समय में शेख मोहल्ला में जाकर विधि व्यवस्था का आकलन कर रहे हैं.
तनाव को देखते हुए मुहल्ले में पुलिस कर रही कैंप
गिरफ्तारी के डर से फरार हैं हत्याकांड के आरोपित

Next Article

Exit mobile version