जनवरी से फरवरी माह तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

संवाददाता : सीवान अगर आपने अगले साल जनवरी से लेकर फरवरी माह के बीच ट्रेन से कहीं जाने की योजना बनायी है, तो अपनी ट्रेनों के बारे में जानकारी कर ले लें. अगले साल रेलवे ने जनवरी व फरवरी महीने में सीवान से गुजरनेवाली करीब 10 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक निरस्त व करीब तीन जोड़ी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2015 12:36 AM

संवाददाता : सीवान अगर आपने अगले साल जनवरी से लेकर फरवरी माह के बीच ट्रेन से कहीं जाने की योजना बनायी है,

तो अपनी ट्रेनों के बारे में जानकारी कर ले लें. अगले साल रेलवे ने जनवरी व फरवरी महीने में सीवान से गुजरनेवाली करीब 10 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक निरस्त व करीब तीन जोड़ी ट्रेनों को पूर्ण निरस्त कर दिया है़

रेलवे का मानना है कि वर्ष 2016 के जनवरी व फरवरी माह में घने कुहासे व खराब मौसम के कारण ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होगी़ इसको लेकर रेलवे ने सीवान से गुजरनेवाली छपरा-मथुरा, लखनउ-बरौनी व जनसेवा एक्सप्रेस अप व डाउन को 08 जनवरी से 29 फरवरी ,2016 तक निरस्त कर दिया़
रेलवे ने पहली बार वैशाली सुपर फॉस्ट को सप्ताह में एक दिन, बिहार संपर्क क्रांति को सप्ताह में दो दिन व अवध-असम एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिनों के लिए निरस्त किया है़ फिलहाल जो ट्रेन चलती थी, रेलयात्रियों को उसी में ही परेशानी होती है़ पर्व -त्योहार व लगन के मौसम में करीब 26 ट्रेनों के प्रभावित होने से इसका असर रेल यात्रियों पर पड़ेगा़ उक्त आशय की जानकारी पूर्वात्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय यादव ने दी़

Next Article

Exit mobile version