15869 महिलाएं बुनियादी साक्षरता परीक्षा में हुईं शामिल
अक्षर आंचल याेजना के तहत महादलित, दलित एवं नवसाक्षर महिलाओं के लिए रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा को आयोजन किया गया. परीक्षा जिले के 142 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ली गई. बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की 15 हजार 869 नव साक्षर महिलाएं शामिल हुई.
सीवान. अक्षर आंचल याेजना के तहत महादलित, दलित एवं नवसाक्षर महिलाओं के लिए रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा को आयोजन किया गया. परीक्षा जिले के 142 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ली गई. बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की 15 हजार 869 नव साक्षर महिलाएं शामिल हुई. साक्षरता संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभिजित ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 16 हजार 703 शिशिक्षुओं को शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें दोपहर 12 बजे तक 6750 शिशिक्षुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.इसमें 6588 उपस्थित रहीं. वहीं शाम चार बजे तक के लिए 9119 पंजीकृत शिशिक्षुओं में से 9281 बुनियादी परीक्षा में शामिल हुईं. डीपीओ ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा में छह हजार 549 महादलित, एक हजार 348 दलित व सात हजार 972 अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई. बताया कि यह परीक्षा नव साक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित विषय के कार्यात्मक ज्ञान के आकलन को लेकर आयोजित की गई. वहीं डीपीओ ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
