24 को होगी नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता परीक्षा

बड़हरिया : महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना के तहत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15-45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए 24 नवंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के मीटिंग हॉल में केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2019 1:57 AM

बड़हरिया : महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना के तहत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15-45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए 24 नवंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के मीटिंग हॉल में केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत कार्यरत शिक्षा सेवकों की बैठक हुई.

श्री सिंह ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार प्रश्न-उत्तर पुस्तिका का मुहरबंद लिफाफा शिक्षा सेवकों को ससमय उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही, उन्हें निदेशित किया गया कि 254 नवंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा कदाचार मुक्त रूप में आयोजित की जाये. इसमें संबंधित संकुल के प्रधान सह संचालक की देखरेख में परीक्षा संपन्न करायी जाये. साथ ही, हर हाल में इसकी गोपनीयता बरकरार रखी जाये.
उन्होंने बताया कि परीक्षा का अनुश्रवण राज्यस्तरीय पदाधिकारी, कर्मी,जिलास्तरीय पदाधिकारी, एआरजी, केआरपी आदि द्वारा किया जायेगा. वहीं, प्रश्न-उत्तर पुस्तिका की जांच बीआरसी में मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा करायी जायेगी. इस मौके पर शिक्षा सेवक संजय बैठा, कन्हैया चौधरी, इशरत जहां, अर्जुन चौधरी, नंदकिशोर रावत, राबया खातून, फूलजहां, फातिमा, सैयदा व इंदु कुमारी सहित सभी 27 शिक्षा सेवक मौजूद थे.
नवसाक्षर महिलाओं की होगी परीक्षा
दरौंदा. अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न साक्षरता केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा 24 नवंबर को निम्नलिखित संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी दरौंदा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि संबंधित सीआरसी विद्यालय उक्त तिथि को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले जाने की बात कही है.
महाराजगंज प्रभात

Next Article

Exit mobile version