किसानों को दी गयी अच्छी पैदावार की जानकारी

दरौली/सिसवन : प्रखंड की बेलांव पंचायत के गंगपलिया गांव में बुधवार को किसान चौपाल आयोजित किया गया. उद्घाटन कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी एवं मुखिया अनिल गोड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्कीमों के विषय पर जानकारी दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2019 12:44 AM

दरौली/सिसवन : प्रखंड की बेलांव पंचायत के गंगपलिया गांव में बुधवार को किसान चौपाल आयोजित किया गया. उद्घाटन कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी एवं मुखिया अनिल गोड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्कीमों के विषय पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान अगर जीरो टिलेज से धान की बोआई करे तो लाभ अधिक होगा.

जैविक खाद का उपयोग कर मिट्टी की उर्वरक शक्ति बढ़ायी जा सकती है, जिससे उपज बहुत बेहतर होगी. मौके पर किसान तारकनाथ मिश्र, पारस सिंह, भूपेंद्र पांडे, श्रीभागवान गोड़, दीनदयाल गोड़, पतरू प्रसाद, शारदा पंडित, भगावान गोड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसी तरह सिसवन प्रखंड के बघवना पंचायत के चटया जई छपरा गांव में बुधवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चौपाल में किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने का तरीका बताया गया. इससे पहले कार्यक्रम उद्घाटन बीएओ मनोज कुमार सिंह, अनिल पांडेय, अखिलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.

Next Article

Exit mobile version