शौच के लिए नकली महिला की हत्या से इलाके में सनसनी, शरीर पर कई जगह ब्लेड से काटने के निशान

सीवान : बिहार के सीवान जिला में सोमवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क किनारे एक महिला की लाश ग्रामीणों ने देखी. देखते-देखते यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 12:56 PM

सीवान : बिहार के सीवान जिला में सोमवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क किनारे एक महिला की लाश ग्रामीणों ने देखी. देखते-देखते यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अब इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मृतका का शव खैराती गांव में खेत में मिला है. महिला का नाम लालसा देवी है. बताया जा रहा है कि महिला सुबह शौच के लिए निकली थी तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. महिला की काफी बर्बरता पूर्वक हत्या कर की गयी है. मृतका के पूरे शरीर पर जगह-जगह ब्लेड से काटे हुए निशान मिले हैं. सुबह शौच के लिए निकली महिला जब काफी वक्त बीतने के बाद घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने तलाशी शुरू की. इस दौरान खेत में खून से लथपथ उसका शव पड़ा हुआ मिला.