RLSP के महासचिव के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, दहशत

सीवान : बिहार में एक ओर जहां प्रशासन ये दावा कर रही है कि राज्य में अपराध कम हुए हैं. वहीं, इसके उलट अपराधी आये दिन राज्य में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं. पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी अपने मंसूबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 4:00 PM

सीवान : बिहार में एक ओर जहां प्रशासन ये दावा कर रही है कि राज्य में अपराध कम हुए हैं. वहीं, इसके उलट अपराधी आये दिन राज्य में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं. पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिला का है. जहां, अपराधियों ने शहर के रामराज्य मोड़ स्थित व्यवसायी सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव परवेज आलम के घर पर अपराधियों ने बीती रात गोलीबारी कर दहशत फैला दिया. गुरुवार की रात करीब 12 बजे आधा दर्जन अपराधी मौके पर पहुंचे. इसके बाद छह राउंड फायरिंग परवेज आलम के घर पर की. इधर गोली की आवाज सुन परवेज सहित मुहल्ले के लोग जग गये. जब फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकले तो अपराधी जा चुके थे. मौके से गोली के खोखा भी बरामद किये गये है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का खोखा बरामद कर जांच में जुट गयी.

जानकारी के मुताबिक रामराज्य मोड़ निवासी स्व. लालबाबू का पुत्र परवेज आलम रामराज्य मोड़ पर मोबाइल की दुकान संचालित करता है. उसके भाई टेंपो चलवाने का कार्य करते है. वहीं मुर्गा फार्म भी चलता है. इधर परवेज रालोसपा में महासचिव के पद पर है. पुलिस को दिये आवेदन में परवेज ने बताया कि गुरुवार की सुबह में कोचिंग के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. यह देख स्थानीय लोगों के साथ मैंने सलटा दिया. इसके बाद अपनी दुकान पर चला आया. इसी बीच दिन में 10.27 पर पांच से सात लोग मेरे दरवाजे पर पहुंचे. उक्त लोग बंधुहाता, चांदपाली व प्रतापपुर के थे. वे लोग बोले कि तुमको इस घटना का अंजाम आज ही रात में पता चल जायेगा.

इसके बाद रात करीब 11.40 बजे मेरे दरवाजे पर छह राउंड गोली चलायी गयी. गोली मेरे दरवाजे के सामने लगी स्कॉर्पियो, टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. मेरे घर पर भी गोली चलायी गयी. मुझे शक है कि इन्हीं लोगों के द्वारा गोली चलायी गयी जो सुबह में धमकी देकर गये थे. मैंने किसी को देखा नहीं, गोली की आवाज सुन कर मैं जब बाहर आया तब तक अपराधी जा चुके थे. इस संबंध नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. सुबह में सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.