सीवान : विधायक के इस्तीफे की पेशकश के बाद, चीनी मिल की जमीन पर रुका निर्माण कार्य

सीवान : जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के इस्तीफे की पेशकश के बाद चीनी मिल की जमीन पर हो रहे पक्का निर्माण कार्य को रोक दिया. साथ ही सीमांकन को लेकर हुए विवाद में नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गयी है. वहीं, बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2018 8:39 AM

सीवान : जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के इस्तीफे की पेशकश के बाद चीनी मिल की जमीन पर हो रहे पक्का निर्माण कार्य को रोक दिया. साथ ही सीमांकन को लेकर हुए विवाद में नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गयी है.

वहीं, बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों के हित में सरकारी जमीन नीलाम होने के विरोध में त्यागपत्र दिया है, उसका समाधान किया जायेगा. सिंह ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है.

विधायक का इस्तीफा नहीं होगा मंजूर : वशिष्ठ : पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी विधायक श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा वह मंजूर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि श्याम बहादुर सिंह की जो शिकायत या समस्या है, उसका समाधान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version