सोशल मीडिया पर डाला युवती का आपत्तिजनक वीडियो, पूछने पर की पिता की पिटायी

सीवान : बिहार के सीवान शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र निवासी एक युवती का आपत्तिजनक अवस्था का वीडियो बना मुहल्ले के ही दो युवकों ने सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया. इसकी भनक जब लोगों के माध्यम से युवती के पिता को हुयी तो वह सीधा युवकों के पास पहुंचे. उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 1:10 PM

सीवान : बिहार के सीवान शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र निवासी एक युवती का आपत्तिजनक अवस्था का वीडियो बना मुहल्ले के ही दो युवकों ने सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया. इसकी भनक जब लोगों के माध्यम से युवती के पिता को हुयी तो वह सीधा युवकों के पास पहुंचे. उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसका विरोध किया तो युवकों ने उनकी ही पिटायी कर दी. इसके बाद युवती के पिता ने महादेवा ओपी थाने पहुंच न्याय की गुहार लगायी. लेकिन, पुलिस आनाकानी करने लगी. यह देख उन्होंने एसपी के जनता दरबार में गुहार लगायी. एसपी के आवेदन पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.

बताया जाता है कि महादेवा ओपी क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवती अपने घर में घरेलु कार्य निपटा रही थी. वह घर के आगे कचरे की सफाई कर रही थी. इसी दौरान मुहल्ला निवासी विशाल कुमार व विकास कुमार नामक युवक उसका वीडियो बनाने लगे. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी. इसकी जानकारी युवती को नहीं हुई. वह किसी कार्य से बाहर निकली तो कई लोग उसे घुरते नजर आये. वह अचानक से लोगों में हुए बदलाव को देख आर्श्चयचकित थी. इसी बीच पड़ोसी के माध्यम से उसके परिजनों को सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो की जानकारी हुई. इसके बाद युवती का पिता सीधा दोनों युवकों के पास पहुंचे. उनसे पूछताछ कर ही रहे थे कि दोनों ने उनकी जम कर पिटायी कर दी. इसके बाद वे थाने आये जहां उन्हें न्याय नहीं मिला. कई दिन थाने का चक्कर लगाने के बाद उन्होंने एसपी नवीन चंद्र झा को आवेदन दे गुहार लगायी. उनका आवेदन मिलते ही एसपी ने तुरंत फोन कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इधर एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.