पहले किया छेड़खानी, फिर… पढ़े पूरा मामला

सीवान : सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में एक मनचले युवक ने लड़की से छेड़खानी करने के बाद विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लड़की ने मनचले पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी करायी है, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 6:32 PM

सीवान : सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में एक मनचले युवक ने लड़की से छेड़खानी करने के बाद विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लड़की ने मनचले पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी करायी है, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मनचले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी बच्चा राम का पुत्र कमलेश कुमार राम पहले अपने गांव के ही एक लड़की के साथ छेड़खानी की. जिसकी शिकायत लड़की ने अपने परिजनों से की. परिजनों ने जब इसका विरोध किया गया तो गुस्साये कमलेश ले लड़की के परिजनों के साथ मारपीट की. साथ ही मामले को पुलिस के पास नहीं ले जाने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़ित लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कमलेश के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज करायी. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.