गुब्बारे वाले ने मांगा पैसा तो पेट में घोंप दिया चाकू
सीवान : मेले में गुब्बारा खरीदने के बाद पैसे की मांग करने पर नाराज युवक ने दुकानदार के पेट में चाकू घोंप दिया. आनन-फानन में लोग उसे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया. बाद में स्थिति गंभीर नहीं होने पर घर जाने की अनुमति दे दी. इधर मामले में पीड़ित संदीप ने […]
सीवान : मेले में गुब्बारा खरीदने के बाद पैसे की मांग करने पर नाराज युवक ने दुकानदार के पेट में चाकू घोंप दिया. आनन-फानन में लोग उसे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया. बाद में स्थिति गंभीर नहीं होने पर घर जाने की अनुमति दे दी. इधर मामले में पीड़ित संदीप ने स्थानीय थाने में सुनील पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को कररूआ गांव में महावीरी अखाड़ा का मेला लगा था. जिसमें इसी थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी गुरुचरण पीड़ित का पुत्र संदीप पीड़ित बैलून बेचने गया था. जहां कररूआ गांव के मदन पासवान का पुत्र सुनील पासवान भी मेला गया था. उसने संदीप से गुब्बारा खरीदा और बिना पैसे दिये जाने लगा. जिसके बाद संदीप ने गुब्बारे के पैसे की मांग की. जिसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. पैसे मांगने से नाराज सुनील ने संदीप के पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद मेले में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज कि
