सीवान : सोने की मूर्ति और 80 हजार कैश ले गये डकैत

सीवान : दरौली थाने के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में सोमवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया. पहले खुद को दारोगा बता दरवाजा खुलवाना चाहा. नहीं खोलने पर दरवाजे को तोड़कर बदमाशों ने हथियार के बल पर महंत रघुनाथ दास से अलमारी की चाबी छीन ली और 80 हजार रुपये लूट लिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 7:53 AM

सीवान : दरौली थाने के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में सोमवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया. पहले खुद को दारोगा बता दरवाजा खुलवाना चाहा. नहीं खोलने पर दरवाजे को तोड़कर बदमाशों ने हथियार के बल पर महंत रघुनाथ दास से अलमारी की चाबी छीन ली और 80 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद दुर्गा की सोने की प्रतिमा भी ले ली.

मंदिर में अन्य कीमती सामान लूटकर और महंत का मोबाइल छीन कर उन्हें कमरे में बंद कर अपराधी फरार हो गये. महंत रघुनाथ दास ने बताया कि रात करीब 12 बजे पांच अपराधी मुंह बांधे हुए हाथ में बंदूक, सब्बल व लाठी लेकर आये थे.