….जब 40 वाहनों के काफिले संग भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल पहुंचे सीवान

सीवान : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपनी टीम के साथ सीवान के शेखर सिनेमा फिल्म राजा जानी के प्रमोशन को पहुंचे. अपने चहेते स्टार को देखते ही दर्शक शोर मचाने लगे. लगभग 40 गाड़ियों के काफिले संग खेसारी सीवान पहुंचे थे. खेसारी लाल यादव इस बार अपनी फिल्म ‘राजा जानी’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 8:26 AM
सीवान : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपनी टीम के साथ सीवान के शेखर सिनेमा फिल्म राजा जानी के प्रमोशन को पहुंचे. अपने चहेते स्टार को देखते ही दर्शक शोर मचाने लगे. लगभग 40 गाड़ियों के काफिले संग खेसारी सीवान पहुंचे थे.
खेसारी लाल यादव इस बार अपनी फिल्म ‘राजा जानी’ के प्रोमोशन के लिए अलग ही अंदाज में पटना से सीवान के शेखर सिनेमा पहुंचेे. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर लालबाबू पंडित, अभिनेता देव सिंह, अभिनेत्री देबसमिता और पीआरओ सर्वेश कश्यप आदि मौजूद थे.