भीड़ ने लुटेरे को पीट-पीट कर मार डाला, दूसरे की हालत गंभीर

सीवान : मुफस्सिल थाने के श्यामपुर बाजार में आज तीन बाइक पर सवार हथियारों से लैस अपराधियों ने एक आभूषण दुकान पर हमला बोल दिया. दुकान में प्रवेश करते ही अपराधी अंधा धुंध फायरिंग करने लगे. गोली बारी कर दहशत फैलाते हुए अपराधियों ने दुकान में लूट पाट शुरू कर दी. ... गोली की आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 7:37 PM

सीवान : मुफस्सिल थाने के श्यामपुर बाजार में आज तीन बाइक पर सवार हथियारों से लैस अपराधियों ने एक आभूषण दुकान पर हमला बोल दिया. दुकान में प्रवेश करते ही अपराधी अंधा धुंध फायरिंग करने लगे. गोली बारी कर दहशत फैलाते हुए अपराधियों ने दुकान में लूट पाट शुरू कर दी.

गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय बाजार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों का पीछा करने लगे. लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ कर जमकर पिटाई की. इसमें एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे का हालत भी गंभीर बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ अन्य लोगों ने भाग रहे एक अन्य लुटेरे को पकड़ कर बंधक बना लिया.

घटना की सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंच कर उन्होंने मृत और घायल अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले गये. घटना स्थल से पुलिस ने दो बाइक को बरामद किया है. लोगों का कहना है कि भागने के दौरान अपराधियों ने एक बाइक चालक को हथियार का भय दिखा कर बाइक छीन कर सिवान की तरफ भाग निकले.