Bihar Crime: सीवान में बीएसएफ जवान ने महज 80 रुपये के लिए व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime: सीवान के महाराजगंज में पोखरा गांव में एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना सामने आ रही है. बड़ी बात है कि गोली मारने का आरोपी बीएसएफ का जवान है. बताया रहा है कि बीएसएफ जवान ने केवल 80 रुपये के विवाद में व्यक्ति को गोली मार दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2023 10:46 AM

Bihar Crime: सीवान के महाराजगंज में पोखरा गांव में एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना सामने आ रही है. बड़ी बात है कि गोली मारने का आरोपी बीएसएफ का जवान है. बताया रहा है कि बीएसएफ जवान ने केवल 80 रुपये के विवाद में व्यक्ति को गोली मार दी. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम मुन्नीलाल राम उर्फ छोटेलाल राम बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में लग गयी. इसके बाद आरोपी बीएसएफ जवान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ताड़ी बेचता था मुन्नीलाल

गांव के लोगों ने बताया कि मुन्नीलाल ताड़ी बेचने का काम करता था. बीएसएफ का जवान उज्जवल पांडेय उसके पास ताड़ी पीने के लिए आया. ताड़ी पीने के बाद मुन्नीलाला ने पैसे मांगे. इससे बीएसएफ जवान और मृतक के बीच कुछ विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर जवान ने मुन्नीलाल को गोली मार दी. घायल मुन्नीलाल को स्थानीय लोगों ने सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी उज्जवल पांडे को एक पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के एक बाइक को भी जब्त किया गया है.

Also Read: ‍Bihar: छपरा में मॉब लिंचिंग, गुस्साएं लोगों ने जमकर काटा बवाल, थानाध्यक्ष को निलंबित कर लगाया धारा 144 लागू

क्या बोले एसडीपीओ

घटना के बारे में बताते हुए महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. वर्तमान में हत्या के आरोपी उज्जवल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो बीएसएफ का जवान है. वो इलाके के रतनपुरा का रहने वाला है. गिरफ्तारी के वक्त भी वो नशे में था. इसलिए उससे कुछ पुछताछ नहीं हो सकी है. हालांकि, बताया जा रहा है कि मुन्नीलाल अभी घायल है और खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version