घर में चल रही थी होली की तैयारी, घर लौट रहे ऋषि राज की ट्रक की टक्कर से मौत
. जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को जबर्दस्त टक्कर मार दी है.
शिवहर (डुमरी कटसरी) . जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को जबर्दस्त टक्कर मार दी है.जिससे स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं घटना की सूचना पाकर आसपास के स्थानीय लोग पहुंचे. जहां मृतक की पहचान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहां गांव वार्ड 6 निवासी रामस्वरूप राय के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि राज के रूप में की गई है.बताया जाता है कि ऋषि राज प्रतिदिन की तरह वी- मार्ट मॉल शिवहर में काम करने के बाद घर लौट रहा था. तभी यह हादसा फतहपुर थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ .वहीं एक ओर 15 मार्च को होने वाली होली की त्योहार को हर तरफ तैयारियां की जा रही हैं तो दूसरी तरफ मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम सा छा गया. परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ते हुए रोने लगे. घर में होली के त्योहार की तैयारी चल रही थी. त्याहोर की खुशियां मातम में बदल गईं. मृतक की माता रामकेशी देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता रामस्वरूप राय ने बताया कि ऋषि राज पीजी की तैयारी कर रहा था. जो गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी से पास किया था. ऋषि राज दो भाई में से छोटा था. घटना की सूचना मिलते ही फतहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
