sitamarhi news : शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम शराब के नशे मे हल्ला हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय निवासी किशन कुमार के रुप में की गयी.

By VINAY PANDEY | May 11, 2025 6:52 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम शराब के नशे मे हल्ला हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय निवासी किशन कुमार के रुप में की गयी. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम मारपीट मामले में कोर्ट से वारंटी थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी अवनीश साह को घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ युवक गिरफ्तार

मेजरगंज. थाना पुलिस ने शनिवार के शाम सीमावर्ती गांव मलिनिया के समीप से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी विजय पासवान के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गयी. उसके पास से 10 लीटर बीयर तथा 720 मिली नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में रविवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है