Sitamarhi : छठे दिन मां के पंचम स्वरूप देवी स्कंदमाता की हुई पूजा-उपासना

मां दुर्गा भवानी के छठे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना एवं ध्यान किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | September 27, 2025 10:20 PM

सीतामढ़ी. बीते 22 सिंतबर, सोमवार से शुरू शारदीय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को मां दुर्गा भवानी के छठे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना एवं ध्यान किया गया. तमाम पूजा-पंडालों में आचार्यों एवं यजमानों द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से स्कंदमाता की पूजा-आराधना एवं ध्यान किया गया. मंदिरों एवं पूजा-पंडालों से निकल रही दुर्गा सप्तशती के श्लोकों एवं माता रानी के समुधर भजनों से जिले का संपूर्ण माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शहर के तमाम इलाकों में पूजा समितियों द्वारा सड़कों के दोनों किनारे रंग-बिरंगी कृतिम रोशनियों से सजाया जा रहा है, जिससे धरती पर स्वर्ग सा नजारा दिख रहा है. वहीं, विभिन्न इमारतों समेत तमाम मंदिरों एवं पूजा-पंडालों को रोशनियों से सजा दिया गया है. आज नवरात्र के सातवें दिन षष्ठी तिथि पड़ रही है. आज शहर के 50 से अधिक पूजा-पंडालों एवं अखाड़ों समेत जिले भर के सैकड़ों पूजा समितियों की ओर से धूमधाम से कुंवारी कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा, झांकी एवं जुलूस निकाली जायेगी. वहीं, दोपहर बाद बेलनेवतन को लेकर शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस तरह आज से अगले चार दिन तक नवरात्रा का उत्साह चरम पर रहने वाला है. मूर्तिकारों द्वारा आज प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. वहीं, पंडालों के निर्माण में जुटे कारीगर एवं उनके सहयोगी आज संध्या तक तमाम पूजा-पंडालों को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. कल सप्तमी तिथि पर विशेष पूजन के बाद भक्तों के लिये पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. कल से पूजा-पंडालों में दर्शन, पूजन एवं खोईंछ भरने को लेकर भक्तों का तांता लगने वाला है. जगह-जगह मेले एवं सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यकमों का दौर चलने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है