पानी बहाने को लेकर विवाद में महिला को जख्मी किया
थाना क्षेत्र के रामपुर पचासी गांव में पानी बहाने को लेकर हुए उत्पन्न विवाद में मारपीट कर एक महिला को जख्मी कर दिया गया.
पुपरी. थाना क्षेत्र के रामपुर पचासी गांव में पानी बहाने को लेकर हुए उत्पन्न विवाद में मारपीट कर एक महिला को जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में जमीन मालिक संतोष सहनी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कविता कुमारी, दीपा कुमारी, धर्मदीप सहनी, मुन्नी देवी समेत सात लोगों को नामजद बनाया गया है. कुशहर में आग से घर व मवेशी राख तरियानी. थाना क्षेत्र के कुशहर वार्ड 9 में प्रदीप पासवान के घर घुरा से लगी आग में घर, अनाज, कपड़ा, मोटरसाइकिल व नौ बकरियां जलकर नष्ट हो गईं. जदयू व राष्ट्रीय लोक मोर्चा पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर जानकारी विधायक श्वेता गुप्ता को दी. विधायक ने अंचल अधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
