संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, पति हिरासत में
थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मृत एक महिला का शव बरामद किया.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मृत एक महिला का शव बरामद किया. मृतका की पहचान गांव के ही चंदन कुमार की पत्नी कोमल कुमारी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, चंदन मुजफ्फरपुर में कबाड़ा का काम करता है. वह मुजफ्फरपुर में ही अपनी पत्नी कोमल कुमारी के साथ रहता था. किसी बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच वाद विवाद हुआ था और वहीं कोमल का शव रूम के छत के पंखे से फंदे के सहारे झूलता मिला.चंदन ने आनन फानन में मृतका के शव को घर शिवनगर लाया. जहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
