Sitamarhi : इलाज के दौरान महिला की मौत, क्लीनिक पर हंगामा

नगर के पार्क रोड स्थित निजी क्लीनिक में शनिवार को इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:13 PM

सीतामढ़ी. नगर के पार्क रोड स्थित निजी क्लीनिक में शनिवार को इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी. मृतका पुनीता देवी डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौड़ी निवासी सुभाष यादव की पत्नी थी. महिला की मौत को लेकर मौजूद परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रखकर क्लीनिक में हंगामा किया. आरोप है कि हंगामा के बाद मौजूद डॉक्टर व स्टाफ क्लीनिक में ताला लॉक कर फरार हो गये. मृतका की मां ने बताया कि पुत्री को डीएनसी करवाने पहुंचे थे. डॉक्टर ने भर्ती कराया था. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकार की सूचना पीड़ितों की ओर से नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है