Sitamarhi : अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत
थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गांव के समीप शनिवार के अहले सुबह अज्ञात वाहन के ठोकर से मधुबनी गांव निवासी बेचन राय की पत्नी राजकली देवी की मौत हो गई.
पुपरी. थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गांव के समीप शनिवार के अहले सुबह अज्ञात वाहन के ठोकर से मधुबनी गांव निवासी बेचन राय की पत्नी राजकली देवी की मौत हो गई. वहीं मधुबनी गांव निवासी रामजस राम की पत्नी फूलवती देवी जख्मी हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं जख्मी को इलाज हेतु स्थानीय पीएचसी मे भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि महिला भरण पोषण के लिए प्रतिदिन की तरह सड़क से जा रही थी. इसी क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव व परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
