Sitamarhi : सदर अस्पताल में महिला ने किया हंगामा

सदर अस्पताल में शनिवार को अफरातफरी का माहौल बन गया.

By DIGVIJAY SINGH | September 27, 2025 10:14 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में शनिवार को अफरातफरी का माहौल बन गया. अस्पताल में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ दूसरी महिला की कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. मामला बढ़ता देखकर सदर अस्पताल स्थित टीओपी पुलिस वहां पहुंची और जानकी स्थान निवासी राहुल कुमार की पत्नी रेखा को पकड़कर अपने साथ ले गयी. बाद में सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. रेखा कुमारी का आरोप था कि सदर अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी के कारण उसके पति उससे मारपीट करते हैं. वहीं, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रेखा कुमारी को टीओपी पुलिस के द्वारा पकड़कर थाने में भेजा गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि हंगामा कर रही एक महिला को सदर अस्पताल में तैनात टीपीओ पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है