महिला को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में एक महिला जख्मी हो गयी.

By VINAY PANDEY | December 2, 2025 6:40 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी उमेश चौधरी की पत्नी विभा देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी सुजीत चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब दरवाजे पर साफ-सफाई कर रहे थे. इसी क्रम में नामजद आरोपी आए और जान से मारने के नीयत से रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा गले से सोने का चेन लेकर फरार हो गया. बीआरसी से शिक्षक की बाइक चोरी, प्राथमिकी बाजपट्टी. स्थानीय बीआरसी के सामने से सोमवार की दोपहर शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में बाइक मालिक शिक्षक मो बेग ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह अपनी ग्लैमर बाइक(बीआर 01 सीइ 5987) बीआरसी के पास खड़ी किया था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है