लोकतंत्र के महापर्व आज सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक होगा मतदान

11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए ईवीएम व वीवीपैट लेकर मतदान कर्मी रवाना हुए.

By VINAY PANDEY | November 10, 2025 7:23 PM

शिवहर: जिले के 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए ईवीएम व वीवीपैट लेकर मतदान कर्मी रवाना हुए.जिला मुख्यालय स्थित श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने डिस्पैच सेंटर पर सोमवार को पूरे दिन मतदान कर्मियों की काफी भीड़ रही.डिस्पैच सेंटर के अंदर और बाहर वाहनों की कतार लगी रही.सुरक्षा बलों व ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद रहे.लोकतंत्र के महापर्व में सेना के जवानों की अहम भूमिका देखी गयी.मतदान कर्मियों के साथ सेना के जवानों ने भी ईवीएम की बक्से लेकर निर्धारित बूथों पर रवाना हुए तथा डिस्पैच सेंटर पर ही परिवहन विभाग द्वारा वाहन कोषांग बनाया गया था.जहां से मतदान कर्मियों को मतदान कराने के लिए बारी-बारी से वाहनों द्वारा भेजा जा रहा था. वहीं 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र के 368 बूथों के लिए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को अपने-अपने बूथों के लिए ईवीएम डिस्पैच किया गया. डिस्मैच के दौरान मुख्य गेट पर प्रत्येक वाहनों में कर्मियों द्वारा सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम व ईवीएम ट्रेस मोबाइल एप के माध्यम से उनकी निगरानी की जा रही थी.ताकि प्रत्येक वाहन व मतदान दल की गतिविधि पर रीयल-टाइम निगरानी रखी जा सके. कड़ी सुरक्षा के बीच जमा होगा ईवीएम व वीवीपैट मशीन

11 नवंबर की शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतदान कर्मी व पुलिस पदाधिकारी शिवहर भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता के कार्यालय स्थित रिसीविंग सेंटर के लिए प्रस्थान करेंगे.जहां बने बज्रगृह में जमा होगा.मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रूप से संबंधित कर्मी के द्वारा पॉल्ड ईवीएम को स्ट्रोंग रूम में जमा किया जायेगा.साथ ही, किसी भी खराब मशीन को अलग से निर्धारित सेगरेशन सेंटर में सुरक्षित रखा जायेगा.जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराया जायेगा.

प्रत्याशियों ने बूथ पर किया पोलिंग एजेंट की नियुक्ति

22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में खड़े 11 प्रत्याशियों ने अपने- अपने क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात्रि तक जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.साथ ही सभी प्रत्याशियों की ओर से मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट की नियुक्ति कर दिया गया है.मतदान के दिन पोलिंग एजेंट अपने- अपने प्रत्याशियों के लिए बूथ पर मतदान के दौरान वोटरों की पहचान करने के साथ निगरानी रखेंगे तथा मतदान को लेकर सभी पार्टियों व प्रत्याशियों की ओर से कई रणनीति भी तैयार किये हैं.जिनकी तैयारी में यह भी शामिल है कि संबंधित बूथ पर मतदाताओं को लाने के लिए कार्यकर्ता काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है