भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान करवाना हम सभी की जिम्मेवारी : जिलाधिकारी
सोमवार को जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने परिहार विधान-सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित श्री गांधी उच्च विद्यालय में बने डिस्पैच सेंटर पहुंचे.
सीतामढ़ी. बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण में आज होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने परिहार विधान-सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित श्री गांधी उच्च विद्यालय में बने डिस्पैच सेंटर पहुंचे. वहां अधिकारी द्वय ने मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 व पी-3 के अलावा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारियों व अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया. मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बल को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने में अपनी महती भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन को लेकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रकट की. लोकतंत्र के महापर्व के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी और अधिकारी पुलिस जवानों की सुरक्षा के बीच सोमवार को अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
