मतदान कर्मियों में बढ़ा उत्साह और पोस्टल बैलेट से किया मतदान

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर शिवहर जिले में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की गई है.

By VINAY PANDEY | October 30, 2025 7:19 PM

शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर शिवहर जिले में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की गई है.यह सुविधा उन कर्मियों को दी गई है.जो मतदान के दिन निर्वाचन कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं और सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं कर पाते हैं.जिसको लेकर गुरुवार को मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित विशेष मतदान सुविधा केंद्र पर बैलेट पेपर व पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया जा रहा है.जहां प्रशिक्षण के साथ पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया एक साथ संचालित की जा रही है.वहीं बैलेट पेपर व पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन कुल 159 मतदान हुई है.जिसमें शिवहर विस क्षेत्र के 56 एवं बेलसंड विस क्षेत्र के 103 मतदान हुआ है.जबकि प्रथम दिन बुधवार को शिवहर विस क्षेत्र का 37 मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है