पहले दिन 125 डीएलएड अभ्यर्थियों के कागजातों का हुआ सत्यापन

18 महीने का डिप्लोमा डीएलएड धारण करने वाले जिले के अनुशंसित अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन कार्यक्रम गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा भवन में आयोजित किया गया.

By VINAY PANDEY | November 20, 2025 7:07 PM

डुमरा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बीपीएससी के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा में 18 महीने का डिप्लोमा डीएलएड धारण करने वाले जिले के अनुशंसित अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन कार्यक्रम गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा भवन में आयोजित किया गया. डीइओ के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों ने पूर्व की प्रक्रिया के अनुसार काउंसिलिंग का कार्य संपादित किया. दो दिवसीय सत्यापन कार्यक्रम के तहत पहले दिन टीआरइ-वन पूरक व टीआरइ-टू पूरक (कक्षा 6 से 8) के 125 अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन किया गया, जबकि दो अभ्यर्थी उपस्थित हुए, लेकिन सत्यापन नहीं कराया. वहीं, एक सौ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों का फोटोग्राफ लिया गया व बायोमेट्रिक जांच किया गया. बताते चले कि उन्ही अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया गया, जो वेबसाइट पर अपलोड था.

— अभ्यर्थियों के इन कागजातों का हुआ सत्यापन

अभ्यार्थियों के जिन कागजातों का सत्यापन किया गया उसमें बीपीएससी की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बीपीएससी के वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, सीटीइटी व बीटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल एवं आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति समेत अन्य कागजात शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है