बाइक व चार पहिया वाहन में टक्कर, महिला की मौत, पुत्र व पौत्र जख्मी

परिहार-परवाहा मुख्य पथ में गुरुवार को मोटरसाइकिल एजेंसी के समीप चार पहिया वाहन एवं बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By RANJEET THAKUR | March 13, 2025 10:02 PM

परिहार. परिहार-परवाहा मुख्य पथ में गुरुवार को मोटरसाइकिल एजेंसी के समीप चार पहिया वाहन एवं बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र एवं पौत्र जख्मी हो गया. मृतका की पहचान परिहार निवासी उपेंद्र साह की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. जख्मी में उपेंद्र के पुत्र विजय साह तथा 13 वर्षीय पौत्र केशव कुमार के नाम शामिल हैं. दोनों का इलाज सीतामढ़ी में कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा मृतका के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, विजय साह अपनी मां एवं पुत्र के साथ बाइक से सीतामढ़ी की तरफ जा रहा था. मोटरसाइकिल एजेंसी के समीप परवाहा की ओर से आ रही चार पहिया वाहन से टक्कर हो गयी. घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए तीनों को सीतामढ़ी ले जाया गया. जहां सुशीला की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है